गांधी मैदान से रोजगार को लेकर आज गरजे सीएम नीतीश,कहा-20 लाख का वादा है पूरा करेंगे
बिहार इन दिनों सरकारी नियुक्तियों को लेकर सुर्खियों में है. आज पटना के गांधी मैदान में शनिवार को सीएम नीतीश द्वारा 25 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 51 प्रतिशत महिलाएं सफल हुईं. परीक्षा में शामिल होने का मौका दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मिला. झारखंड, यूपी, एमपी, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों के अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए. 5 लाख रोजगार महागठबंधन सरकार अब तक दे चुकी है. 20 लाख का वादा है. पूरा करेंगे।
Comments