विपक्षी एकता से पहले CM नीतीश का तमिलनाडु दौरा,सीएम स्टालिन से करेंगे मुलाकात

 विपक्षी एकता से पहले CM नीतीश का तमिलनाडु दौरा,सीएम स्टालिन से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

राजधानी पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक से पहले 20 जून को सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडु दौरे पर जाएंगे। जहां वो चेन्नई में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे। और विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित करेंगे। नीतीश कुमार का विपक्षी दलों के महाजुटान से पहले किसी दक्षिण भारत के राज्य का ये पहला दौरा होगा। 20 जून को ही स्टालिन से मुलाकात करके वो पटना भी लौट आएंगे। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी सोमवार को राज्य की महागठबंधन सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंपने राज्यपाल को सौंपेगी। 380176 oppositionपार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में सभी विधायक दोपहर बाद राजभवन जाएंगे। पार्टी ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। अभी हम के चार विधायक और एक एमएलसी हैं। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं।महागठबंधन से समर्थन वापसी के बाद हम पार्टी के एनडीए में शामिल होने की संभावना है। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्य संतोष सुमन दिल्ली जाएंगे। 1819920 nitish rahulसूत्रों के अनुसार भाजपा के अन्य नेताओं से भी मुलाकात होगी। सोमवार को 11 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 12, एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर होगी। प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने बैठक बुलाई है। प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने ताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post