सीएम नीतीश आज जाएंगे दरभंगा,शोकाकुल परिवार से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दरभंगा दौरे पर रहेंगे। वे दिवंगत पूर्व विधान पार्षद व समाजशास्त्री प्रो. विनोद चौधरी के आवास पर शाम 04.30 बजे पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलेंगे और उन्हें ढांढ़स बंधाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को चौधरी के छोटे भाई बेनीपुर विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार चौधरी ने दी है। विनोद चौधरी अपने राजनीतिक जीवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे। उनके पिता स्व. उमाकांत चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे। उनके निधन के बाद प्रो. विनोद चौधरी जनता दल यूनाइटेड में काफी सक्रिय रहे। गौरतलब है कि जदयू ने ही उन्हें एमएलसी बनने का मौका दिया था। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीते दिनों बिहार में ट्रांसफर को लेकर सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 479 पदाधिकारियों का तबादला रद्द कर दिया गया है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर ट्रांसफर रद्द किए गए हैं। बिहार सरकार में आरजेडी कोटे से राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने पूर्व में इन तबादलों को हरी झंडी दिखाई थी। मगर सीएम नीतीश ने उनके फैसले को पलट दिया है। मेहता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी हैं। बता दें कि सीएम नीतीश जब एनडीए बीजेपी के साथ सत्ता में थे तब भी इसी विभाग में तबादलों पर रोक लगाई गई थी। उस वक्त बीजेपी कोटे से मंत्री रामसूरत राय के आ को सीएम ने पलटा था ।