सीएम नवीन पटनायक से मिलने ओडिशा जाएंगे CM नीतीश,अगले हफ्ते होगी मुलाकात

 सीएम नवीन पटनायक से मिलने ओडिशा जाएंगे CM नीतीश,अगले हफ्ते होगी मुलाकात
Sharing Is Caring:

मिशन-2024 को लेकर एक बार फिर विपक्ष को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. इस बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार नेताओं को एकजुट कर रहे हैं. वे विपक्षी दलों की बैठक आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक चुनाव के बाद यह बैठक पटना में 17-18 मई को हो सकती है. पटना में विपक्ष की बैठक का प्रस्ताव ममता बनर्जी ने रखा था, जब नीतीश कुमार पिछले महीने विपक्षी एकता को बढ़ावा देने के लिए उनसे मिलने कोलकाता आए थे.380176 oppositionवही दूसरी तरफ बता दें कि हाल ही में सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे के साथ साथ राहुल गांधी से मुलाकात किया था।उसके बाद सीएम नीतीश आम आदमी पार्टी के संयोजक अरबिंद केजरीवाल और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।वही आपको बतातें चले कि बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष और जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने गुरुवार को मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बताया कि दोनों नेता पटना में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे.Collage Maker 24 Apr 2023 08 49 AM 6211 इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल या उनके प्रतिनिधि, वाम नेता सीताराम येचुरी और डी. राजा के भी बैठक में शामिल हो सकते है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post