25 अप्रैल को ममता बनर्जी से मिलेंगे सीएम नीतीश,विपक्षी एकता के लिए दीदी को मनाएंगे सीएम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 पर पूरी ताकत से लगे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का टारगेट लेकर नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम को लगातार आगे बढ़ाने की कवायद जान से जुटे हैं। इसी क्रम में 25 अप्रैल को नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं। बिहार सीएम वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विपक्षी एकता की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि ममता बंगाल में विपक्षी एकता होने देंगी ?हालांकि आपको बता दें कि सीएम नीतीश राजनीति के माझे खिलाड़ी रह चुके है।ऐसे में कई राजनीतिक विशेषज्ञ ने बताया कि सीएम नीतीश अगर विपक्षी एकता एकजुट करने में सफल हो जाते है तो बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव जीतना एक चुनौती पूर्ण हो सकता है।दरअसल बता दें कि नीतीश कुमार पिछले दिनों तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली दौरे पर गए थे जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ हुई । कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे,पार्टी नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार का कॉन्फिडेंस और बढ़ गया। राहुल गांधी ने विपक्षी एकता में पूरा सहयोग देने का वादा किया। इस मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार को अन्य दलों के साथ बातचीत करने के लिए मोटे तौर पर के खिलाफ लड़ाई में कमजोर पड़ रही कांग्रेस पार्टी से मम… बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस दूरी बनाए रखना चाहती है।