स्कूल में धर्मांतरण से एक्शन में CM शिवराज,मदरसों में हो रही पढ़ाई की जांच के दिए आदेश
मध्य प्रदेश के दमोह में इन दिनों गंगा जमुना स्कूल काफी चर्चा में है. स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगे हैं कि छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा था. हालांकि, प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है. अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है. वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन के जांच के आदेश दे दिए हैं. मदरसों में बच्चों को कैसी शिक्षा दी जा रही है, इसकी भी जांच की जाएगी.शिवराज सिंह चौहान के आदेश के मद्देनजर अधिकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई जा रही पाठ्य सामग्री की जांच करेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगर किसी भी शिक्षण संस्थान में बच्चों को गलत तरीके से शिक्षा दी जा रही है, तो वैसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए स्कूल प्रशासन किस तरीके की गतिविधियों का संचालन कर रहा है, अफसर इस बात का भी अवलोकन करेंगे.दरअसल, दमोह के गंगा जमुना स्कूल का एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें हिंदू छात्राएं हिजाब पहले हुए दिखाई दे रही थीं. इसके बाद तो एक के बाद एक स्कूल को लेकर कई खुलासे हुए. स्कूल पर आरोप लगा कि स्कूल प्रबंधन छात्रों को उर्दू सिखाता था. अगर कोई छात्र उर्दू नहीं बोलता था, तो उसे पीटा जाता था.