मुकेश सहनी से सीएम ने फोन पर की बात,पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करने का दिया निर्देश

 मुकेश सहनी से सीएम ने फोन पर की बात,पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Sharing Is Caring:

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड पर बिहार में बवाल मच गया है. इसको लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई है. वहीं, इस हत्याकांड पर मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है.मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से कर दी. मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के सुपौल बाजार स्थित उनके घर से बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. इस घटना में पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने मामले में एक एसआईटी का गठन किया है. वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. बिहार की राजनीति गरमा गई है. राजनीतिक दलों की ओर से लगातार इस मामले में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. विपक्ष जमकर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहा है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post