महाराष्ट्र में सितंबर तक बदल जाएगा सीएम,कांग्रेस ने कि भविष्यवाणी

 महाराष्ट्र में सितंबर तक बदल जाएगा सीएम,कांग्रेस ने कि भविष्यवाणी
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है, वह सही नहीं है। उन्होंने दावा कि यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चलेगी।कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्य कुर्सी को खतरा है। मैं कह सकता हूं कि सितंबर तक राज्य का सीएम बदल जाएगा। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर संजय राउत ने कहा है कि चुनाव आयोग समेत सभी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. शरद पवार ने कहा कि ईडी तय करती है कि कौन किस पार्टी में जाएगा और कौन मंत्री बनेगा यह भी ईडी तय करती है. congress 4वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर केंद्र में विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर मोदी सरकार का सामना करने की रणनीति बना रही हैं, लेकिन महाराष्ट्र में इसका रास्ता साफ होता नहीं दिख रहा है. एनसीपी नेता शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच हुई मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लग रहे हैं और विपक्ष में कन्फ्यूजन पैदा कर रहे हैं। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने अहम बयान दिया है और कहा है कि अजित पवार अभी इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को कुछ ऑफर कर सकें.bjp in tripura 1676096291 1दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि अजित पवार की ओर से शरद पवार को एनडीए की तरफ से ऑफर दिया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री का पद ऑफर किया गया है. बुधवार को संजय राउत ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तब उन्होंने इसी पर कहा कि अभी अजित पवार इतने बड़े नहीं हुए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post