खरगे के बयान पर बोलें सीएम योगी,भगवान राम और महादेव शिव कांग्रेस को दें सद्बुद्धि
भगवान राम और भगवान शिव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बीजेपी हमलावर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर सनातन संस्कृति को अपमानित करने का आरोप लगाया है. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस भगवान शिव और भगवान राम को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भगवान राम और भगवान कृष्ण को लेकर दिये गये बयान के बाद घिर गए हैं. खरगे के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस की वास्तविकता सामने आ रही है. भारत की सनातन परंपरा को अपमानित करना उसको लांछित करना, भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करना कांग्रेस की प्रवृत्ति है. कांग्रेस अध्यक्ष को जो कांग्रेसी संस्कार में प्राप्त हुआ है वही बात वे अपने भाषणों में कह रहे हैं. भगवान शिव और भगवान राम को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. उनका ये बयान अत्यंत निंदनीय है. ये कांग्रेस के पतन की नई शुरुआत है. “सीएम योगी ने कहा कि, हमारे शास्त्र इस बात के प्रमाण हैं कि शिव का द्रोही हो या राम का द्रोही हो उसका पतन अवश्य हुआ है. कांग्रेस इस तरह स्तर हीन बयान देकर आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस का कृत्य कांग्रेस को इतिहास बनाने की ढकेल रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम और महादेव शिव कांग्रेस को सद्बुद्धि दे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कांग्रेस खुद को विसर्जित करने पर तुली है तो अब सच का रास्ता अपना ले. दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे कैंडिडेट का नाम शिवा है, ये बराबर राम का मुकाबला कर सकता है.वहीं आगरा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने खरगे के बयान की निंदा करते हुए कहा कि, कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम दंगे कराने के लिए जानी जाती है. खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि, कांग्रेस भगवान को बांटने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल चुनाव के समय ईश्वर याद आते हैं, उन्हें ये भी नहीं पता होता कि जनेउ बायीं तरफ से पहना जाता है या फिर दायीं तरफ से पहना जाता है।