दिल्ली में कोरोना पर CM की बैठक खत्म,थोड़ी देर में सीएम केजरीवाल करेंगे PC
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मंत्रियों और अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक खत्म हो गई है. बैठक को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.वही बता दें कि देश में कोरोना अब फिर से खतरा बनता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस 3016 नए मामले दर्ज किए गए हैं. चिंता की बात यह है कि मरीजों की मौत भी हो रही है. महाराष्ट्र में कोविड से तीन और दिल्ली में दो मरीजों ने जान गंवाई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के नए ओमिक्रोने सबवेरिएंट की वजह से केस बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन एक्स बीबी 1.16वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और लोगों को संक्रमित कर रहा है. ये वेरिएंट इम्युनिटी को चकमा दे रहा है.वही दूसरी तरफ बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश के 11 राज्यों में एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट के केस दर्ज किए जा चुके हैं. इस वेरिएंट के मामलों की संख्या 600 के पार चली गई है. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात ,कर्नाटक और मध्य प्रदेश में एक्सबीबी वेरिएंट के केस अधिक आ रहे हैं. इस वेरिएंट की वजह से मौतें भी हो रही है. तमिलनाडु में XBB.1.16 की चपेट में आने से एक 27 साल के युवक ने दम तोड़ दिया है. इस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्दश दिया है.वही आपकों बताते चले कि इधर दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर अजय कुमार बताते हैं कि सांस की बीमारी के मरीजों को इस समय अलर्ट रहना चाहिए. कोविड के नए वेरिएंट की वजह से कुछ परेशानी बढ़ सकती है. इन लोगों को सलाह है कि ये अपनी बीमारी की दवा नियमित रूप से लेते रहें. साथ ही किसी भी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से बचें. अगर किसी को खांसी-जुकाम या हल्का बुखार है तो उससे दूरी बनाकर रखें. कोविड का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.