सीएम की रेस तेज,स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे सिद्धारमैया,डीके का इंकार
कर्नाटक में असल नाटक मानो अब शुरू हो गया है. अबतक मुख्यमंत्री पर मुहर नहीं लग सकी है. अटकलों का बाजार गर्म है और इस बीच पूर्व सीएम सिद्धारमैया दिल्ली आ रहे हैं. बेंगलुरु से वह स्पेशल फ्लाइट से 1 बजे उड़ान भरेंगे और 3.45 तक दिल्ली पहुंचेंगे. इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दिल्ली आने से इनकार किया है. हालांकि, कांग्रेस हाई कमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली आने का निर्देश दिया था. कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसपर हाई कमान को 17 मई तक फैसला करना है.माना जा रहा है कि दिल्ली पहुंचकर सिद्धारमैया कांग्रेस हाई कमान से मुलाकात करेंगे. वह मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.वही ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस चीफ मल्लिकाजुर्न खड़गे अब कर्नाटक की मुख्यमंत्री को लेकर फैसला करेंगे।दूसरी तरफ कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दिल्ली आने से इनकार कर दिया है उन्होंने कहा कि मैंने अपना काम कर लिया है.अब बाकी काम आलाकमान की है।