जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की बनेगी सरकार,राहुल गांधी ने आज मंच से किया बड़ा दावा

 जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की बनेगी सरकार,राहुल गांधी ने आज मंच से किया बड़ा दावा
Sharing Is Caring:

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव अभियान की शुरुआत की. राहुल आज केंद्र शासित प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल रामबन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ मोहब्बत है तो दूसरी तरफ नफरत. राहुल ने कहा कि नफरत को मोहब्बत से ही जीता जा सकता है।

1000384580

हमारी पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएगी. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार वे संसद में संविधान लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को बेरोजगारी के सिवा कुछ भी नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग आपको बिजली प्रोजेक्ट का फायदा पहुंचाएंगे।केंद्र पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि हम दो हमारे दो की सरकार चल रही है. पीएम कहते हैं कि वे भगवान से बात करते हैं. हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यहां गठबंधन की सरकार आने वाली है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post