बिहार में आज से ठंड और बर्फीली हवा बढ़ाएगी कनकनी,गर्म पदार्थ का सेवन करने के लिए मौसम विभाग ने दी सलाह

 बिहार में आज से ठंड और बर्फीली हवा बढ़ाएगी कनकनी,गर्म पदार्थ का सेवन करने के लिए मौसम विभाग ने दी सलाह
Sharing Is Caring:

बिहार के लोगों को ठंड से सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग के पटना केंद्र ने लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. शीतलहर से बचने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फीली ठंडी पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह प्रदेश में जारी है. अगले तीन दिनों के दौरान भी 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यह जारी रहेगा. शुक्रवार (12 जनवरी) से 15 जनवरी के दौरान बिहार के अधिकांश जिलों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से ठंड से बचने के लिए अधिक गर्म कपड़े पहनने और गर्म पदार्थ का सेवन करने को कहा गया है.शुक्रवार को शीतलहर की स्थिति खासकर उत्तर बिहार के उत्तर मध्य और उत्तर पूर्वी इलाके के मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया में अधिक महसूस की जा सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से राज्य के उत्तर बिहार के कई जिलों में घना कुहासा रहने की चेतावनी दी गई है. शीतलहर की सीमा 15 जनवरी से आगे भी बढ़ सकती है. 17 जनवरी को दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की वर्षा होने की भी संभावना बनी हुई है।

IMG 20240112 WA0006

शीतलहर की शुरुआत बीते गुरुवार (11 जनवरी) से ही राज्य में देखने को मिली और प्रदेश के कई जिलों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. गुरुवार को भागलपुर के सबौर में सबसे अधिक 23 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान समस्तीपुर के पूसा में 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा.राजधानी पटना में बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 3.9 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान गुरुवार को भागलपुर के सबौर में 8 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के औसत अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुवार को उत्तर बिहार में 17 डिग्री के करीब रहा तो दक्षिण बिहार में 20 डिग्री के करीब रहा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post