शिक्षक भर्ती परीक्षा की आयोग ने बदल दी तारीख,जानिए आखिर क्यों और कब से अब होगा एग्जाम?

 शिक्षक भर्ती परीक्षा की आयोग ने बदल दी तारीख,जानिए आखिर क्यों और कब से अब होगा एग्जाम?
Sharing Is Caring:

बिहार में टीचर भर्ती परीक्षा फेज 2 (BPSC TRE 2.0) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। ऐसा EMRS की परीक्षा के चलते किया गया है। अब बीपीएसी शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Bharti Phase 2 Exam New Dates) का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि दो दिन पहले गुरुवार को ही बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का शिड्यूल जारी किया था। 7 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन अब परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। 16 दिसंबर को EMRS की परीक्षा है। इसलिए 16 दिसंबर को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा अब इस दिन नहीं होगी।आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।अतुल प्रसाद ने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा कि ’14, 15 & 16 दिसंबर वाली परीक्षा अब 7, 14 और 15 दिसंबर को होगी।’

IMG 20231124 WA0007 1

आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। इस चरण में 1.22 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक होगी। परीक्षा में 1-1 नंबर के कुल 150 प्रश्न होंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। एक ही पेपर में भाषा, सामान्य ज्ञान व संबंधित विषय के प्रश्न होंगे। भाषा के 30 अंकों में 30% अंक हासिल करना जरूरी है। सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय के 120 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।7 दिसंबर : पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की और कक्षा 9, 10 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों की कक्षा 6 से 10 के लिए संगीत / कला की परीक्षा होगी।8 दिसंबर : कक्षा 9 और 10 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और कंप्यूटर विषय तथा संगीत-कला विषय को छोड़कर पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की कक्षा 9, 10 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की कक्षा 6 से 10 के लिए परीक्षा।9 दिसंबर : शिक्षा विभाग की कक्षा 6 से 8 के लिए गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के हिंदी व अंग्रेजी विषय के लिए परीक्षा होगी।10 दिसंबर: शिक्षा विभाग की कक्षा 6 से 8 के लिए अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत व उर्दू के लिए।14 दिसंबर: कल्याण विभागों के स्कूलों के प्रधानाध्यापक के लिए।15 दिसंबर: शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों के सामान्य, उर्दू और बांग्ला विषयों के अभ्यर्थियों के लिए।16 दिसंबर को अब यह परीक्षा न होकर 7, 14 और 15 दिसंबर को ली जाएगी। जिसमें तीनों विभागों की ओर से संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी विषय के लिए इम्तिहान लिए जाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post