UCC पर कमेटी की रिपोर्ट तैयार,जल्द उत्तराखंड सरकार को सौंपी जाएगी
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी. उसकी अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने कहा है कि रिपोर्ट तैयार है. उसे सरकार को सौंपा जाएगा. कमेटी ने 63 बार बैठक की. लोगों से बात कर इसे तैयार किया गया है. दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों से भी राय ली गई है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट बनाने वाली कमेटी ने 2 लाख से ज्यादा लोगों से बात की है. ड्राफ्ट लगभग पूरा होने की ओर है. एक समान कानून होना जरूरी है. उत्तराखंड की जनता ने इसका समर्थन किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह कार्यक्रम का आज यानी 30 जून को समापन होगा. समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. वो मेट्रो से डीयू गए. मेट्रो में उन्होंने लोगों से खूब बातचीत की. वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर डीयू ने दिशा-निर्देश भी जारी किए. सभी छात्रों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर नहीं आएगा. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीयू के कई काॅलेजों ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य की है. साथ ही यह भी निर्देश जारी किया गया है कि कोई भी कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर नहीं जाएगा. ऐसा ही निर्देश हिंदू कॉलेज की ओर से भी बुधवार को जारी किया गया. वहीं हिंदी काॅलेज की प्रभारी शिक्षक मीनू श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा कोई नोटिस कॉलेज द्वारा जारी नहीं किया गया है.