मास्टरमाइंड अमित आनंद का कबूलनामा,NEET एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ था पेपर
नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हुआ था. परीक्षा माफिया अमित के कबूलनामे की कॉपी एबीपी न्यूज के पास है, जिसमें उसमें बताया कि किस तरह से छात्रों को एग्जाम से एक दिन पहले क्वश्चेन पेपर के आंसर रटवाए गए थे. इसके बदले छात्रों से लाखों रुपये वसूले गए थे. नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. परीक्षा को रद्द कर दोबारा से एग्जाम करवाने की भी मांग की जा रही है. अमित आनंद ने कबूलनामे में कहा कि नीट परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हो गया था. एग्जाम से एक दिन पहले क्वेश्चन पेपर और आंसर अभ्यर्थियों को दिया गया. उन्हें रात भर आंसर रटवाया गया था. क्वेश्चन पेपर के बदले अभ्यर्थियों से 30-32 लाख रुपये लिए गए थे. पेपर लीक के मास्टरमाइंड ने अपने कबूलनामे में कहा है कि मेरे फ्लैट से पुलिस को नीट एग्जाम का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट के जले हुए अवशेष मिले हैं. उसने भी कबूल किया है कि वह पहले भी पेपर लीक कराता रहा है. बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर पुलिस थाने में अमित आनंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यहां पर पुलिस ने उससे पूछताछ की है, जहां उसने पेपर लीक की बात को कबूल किया है. कबूलनामे की कॉपी के मुताबिक, पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित मुंगेर जिले का रहने वाला है. हालांकि, वह वर्तमान में पटना के एजी कॉलोनी के एक किराए के फ्लैट में रह रहा था. इस कबूलनामे में उसने बताया है कि किस तरह से उसकी मुलाकात उन छात्रों से हुई, जिन्हें आंसर रटवाए गए थे. कबूलनामे में अमित ने कहा है, “मैं किसी बिना दबाव या डर के अपना बयान दे रहा हूं. मेरी दोस्ती सिकंदर से हुई थी, जो दानापुर नगर निगम कार्यालय में जूनियर इंजीनियर है. मैं अपने एक निजी काम से उससे मिलने गया था. मेरे साथ नीतीश कुमार भी था. बातचीत के सिलसिले में मैंने सिकंदर से कहा था कि मैं किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों को पास कराता हूं. सिकंदर ने इसपर मुझसे कहा कि मेरे पास 4-5 अभ्यर्थी हैं, जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पास करवा दीजिए.”अमित ने आगे बताया, “बच्चों को पास करने के बदले में मैंने बताया कि 30-32 लाख रुपये लगेंगे. इस पर सिकंदर तैयार हो गया और कहा कि वह 4 अभ्यार्थी की हमें देगा. इसी बीच नीट परीक्षा की तारीख आ गई. सिकंदर ने पूछा लड़कों को कब लाना है. मैंने कहा की पांच मई को परीक्षा है. चार मई की रात को अभ्यर्थियों को लेकर आना. चार मई की रात में नीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक करवाकर सभी अभ्यर्थियों को उत्तर के साथ पढ़ाया-रटवाया जा रहा था.”पुलिस को दिए कबूलनामे में मास्टरमाइंड अमित आनंद ने बताया, “सिकंदर को पुलिस ने पकड़ लिया और फिर उसकी निशानदेही पर हम लोग भी पकड़ गए. हमारे किराए वाले फ्लैट से पुलिस को नीट समेत अलग-अलग एग्जाम का एडमिट कार्ड, नीट का क्वेश्चन पेपर और आंसर का जला हुआ अवशेष बरामद हुआ है. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है. मैंने पहले भी पेपर लीक करवाए हैं. मैं अपने अपराध को कबूल करता हूं. यही मेरा बयान है।