कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस का BJP पर हमला,कहा-भाजपा अब बंटी हुई है पार्टी
कर्नाटक में अगले महीने शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल ने अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है।वही बता दें कि कर्नाटक में नेताओं की रैली से सियासी सरगर्मी उफान मार रही है।वही नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।हालांकि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले है और 13 मई को चुनाव के नतीजे सामने आने वाले है।वही दूसरी तरफ बता दें कि कनकपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बने डीके शिवकुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब बंटी हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कुछ नेता इससे उब चुके हैं, जिस वजह से वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं। यही वजह है कि भाजपा अब एक बंटी हुई पार्टी बन चुकी है।वही आपकों बतातें चले कि चुनावी राज्य में शिवकुमार ने कांग्रेस की जीत का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी करे, हम सत्ता में आएंगे। मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को सत्ता में लाने की सलाह दी है। उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि बीजेपी के कुछ लोग पार्टी से तंग आ चुके हैं, इसलिए अब भाजपा बंटी हुई है। बता दें कि भाजपा के कुछ नेताओं ने आगामी चुनावों के लिए टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया है।