कांग्रेस ने आज बुलाई अहम बैठक,संसद से विजय चौक तक करेगी विरोध मार्च
राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस भी अलर्ट हो गई है. पार्टी ने अपने नेताओं की आज शाम अहम बैठक बुलाई है. कांग्रेस ने आज शाम 5 बजे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में अपनी संचालन समिति के सदस्यों और प्रदेश अध्यक्षों समेत कई नेताओं की तत्काल बैठक बुलाई है.वही बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ सूरत की अदालत के फैसले के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी आज नई दिल्ली में अन्य विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करने वाली है. विपक्षी दलों की ये बैठक सुबह 10 बजे शुरू होने की उम्मीद है. एआईसीसी के महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बैठक के बाद कांग्रेस संसद भवन से विजय चौक तक एक विरोध मार्च भी निकालेगी. दोपहर 11:30 बजे या दोपहर में किसी समय सभी विपक्षी दल संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. कांग्रेस ने कहा कि उसने अपना पक्ष रखने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से समय मांगा है.इसके साथ ही वायनाड के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सूरत की अदालत के तथाकथित ‘गलत’ फैसले को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली और अन्य राज्यों में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया. जयराम रमेश ने कहा कि ‘हम इस मुद्दे पर सोमवार को दिल्ली और अन्य राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह मामला सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है, बल्कि देश में लोकतंत्र के भविष्य से जुड़ा एक गंभीर राजनीतिक मुद्दा भी है.’ कांग्रेस ने मोदी सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया. रमेश ने कहा कि ‘यह मोदी सरकार की प्रतिशोध और धमकी की राजनीति का एक और प्रमुख उदाहरण है. हम कानूनी रूप से और साथ ही राजनीतिक रूप से लड़ेंगे. हम इस तरह की राजनीति से झुकेंगे या डरेंगे नहीं.