कांग्रेस ने PM मोदी की सफारी को बताया तमाशा,कहा-इसे भी अडानी से मत बेचना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जगल सफारी के साथ-साथ हाथी को अपने हाथों से गन्ना खिलाया और दूरबीन से नजारे भी देखे. यहां टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें उन्होंने बाघों के नए आंकड़े और स्मारक सिक्का भी जारी किया है।इसके बाद पीएम मोदी कर्नाटक में एक चुनावी सभा को भी सम्बोधित करने वाले है।हालांकि पीएम मोदी के लगातार आठवीं बार कर्नाटक दौरा को विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखा जा रहा है।वही कर्नाटक में मौजूदा सरकार बीजेपी की है।ऐसे में भाजपा कर्नाटक में अपनी विरासत को बरकरार करने के लिए केंद्रीय मंत्री को भी चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार करने के लिए उतार दिया है।वही आज प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी का ये कार्यक्रम कांग्रेस को कुछ रास नहीं आ रहा है. यही वजह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ने उनपर प्रोजेक्ट टाइगर का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है और उनके कार्यक्रम को तमाशा करार दिया है. वही दूसरी ओर बता दें कि पीएम मोदी ने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है. लायन है तो हम है और हम है तो लायन है की भावना हो. भारत का बाघों को लेकर स्वर्णिम इतिहास रहा है।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है औऱ कहा है कि भले ही मोदी प्रोजेक्ट टाइगर को लेकर कितनी ही सुर्खियां बटोर लें, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रम को तमाशा बताते हुए पर्यावरण,जंगल,वन्य जीव एवं वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों की रक्षा के लिए बनाए गए सभी कानून ध्वस्त किए जा रहे हैं.