कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक,राहुल गांधी भी हुए शामिल
आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में चल रही है. इस बैठक राहुल गांधी भी मौजूद हैं.वही बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को होगी. कांग्रेस सीईसी की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी. यह जानकारी रविवार समाचार एजेंसी एएनआई ने दी. इससे पहले कांग्रेस ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए अपने 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.वही बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को तय करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक 17 मार्च को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई थी. बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया था. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए थे. करीब तीन घंटे चली बैठक में कर्नाटक के लिए 125 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई थी और एक सूची तैयार की गई थी.