कांग्रेस ने आखिरी दिन भी संसद को नहीं चलने दिया-किरण रिजिजू का तीखा हमला

 कांग्रेस ने आखिरी दिन भी संसद को नहीं चलने दिया-किरण रिजिजू का तीखा हमला
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पार्लियामेंट के बजट सेशन के आखिरी दिन भी कांग्रेस ने सदन नहीं चलने दिया. काले कपड़े पहनकर वेल में आ गए. ये लोकतांत्रिक व्यवस्था को नहीं मानते. अपने एक नेता के लिए पूरे संसद और देश को हाईजैक कर रहे.lok sabha 2344146g 1450858472 कोर्ट को भी दबाव में लेने के लिए सूरत में इतना बड़ा जत्था लेकर पहुंच गए.दिल्ली में संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकाला.23 12 2022 loksabha 23268519वही बता दें कि तिरंगा मार्च में UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए.वही बता दें कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज देशभर में वॉल राइटिंग का कार्यक्रम लोकसभा प्रवास योजना के तहत शुरू हुआ है. आज भाजपा का स्थापना दिवस है. तय हुआ है कि पहले मैं वॉल राइटिंग की शुरुआत करूंगा. इसके कुछ समय बाद सभी सभी प्रदेश अध्यक्ष,Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 सभी ज़िला अध्यक्ष और सभी मंडल अध्यक्ष अपने क्षेत्र में वॉल राइटिंग करेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post