कांग्रेस हमारे काम का नहीं करती है चर्चा,सीएम नीतीश ने कांग्रेस पर आज साधा निशाना

 कांग्रेस हमारे काम का नहीं करती है चर्चा,सीएम नीतीश ने कांग्रेस पर आज साधा निशाना
Sharing Is Caring:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हमारे काम की चर्चा नहीं करती है. बैठक में जाति आधारित गणना और आरक्षण को लेकर सीएम नीतीश ने ये बात कही. वहीं, बीजेपी पर उन्होंने कहा कि वो हमारे काम को भी अपने काम में जोड़ लेती है. जेडीयू की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कांग्रेस गठबंधन की सीट शेयरिंग पर देरी कर रही है.गौरतलब है कि जाति आधारित जनगणना के मुद्दे को जेडीयू बड़ी प्रमुखता से उठा रही है. खासकर लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा मान रही है. अब जब जेडीयू की कमान नीतीश कुमार ने अपने हाथों में ले ली है, आने वाले समय पर इस मुद्दे पर राजनीति और तेज हो सकती है।

IMG 20231229 WA0026 1

शुक्रवार (29 दिसंबर) को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह का पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया गया और नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया.जेडीयू की बैठक के बाद पार्टी के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक और विचारों के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा, “राजीव रंजन (ललन) सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.” वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर आमंत्रित किया जाता है तो जरूर जाएंगे.नीतीश कुमार को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सहयोगी पार्टी आरजेडी की भी प्रतिक्रिया आई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “…वे (नीतीश कुमार) पहले भी लगातार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं और पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं. उन्हें शुभकामनाएं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post