अमित शाह के बयान पर भड़की कांग्रेस,पुलिस में दर्ज कराई शिकायत,दुश्मनी-नफरत को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है।इस बीच कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ उनके कथित भड़काऊ भाषण को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी नेता अमित शाह पर एक रैली के दौरान कथित रूप से भड़काऊ बयान देने और दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.वही आज यानी गुरुवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और डॉ परमेश्वर बेंगलुरु हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह पर एक रैली के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के साथ-साथ विपक्ष को बदनाम करने का आरोप लगाया है.दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था,कि राज्य में अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो यहां एक फिर से वंशवाद की राजनीति शुरू हो जाएगी और राज्य दंगों से पीड़ित होगा.वही आपकों बताते चले कि गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा कि अगर भारत के होम मिनिस्टर झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं, तो कानून-व्यवस्था की रक्षा कौन करेगा. यही वजह है कि हमने अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.