चीन के द्वारा जारी किए गए नए नक्शा पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को दी सलाह,कहा-चीन का बेतुका हरकत आया सामने
चीन ने एक बार फिर उकसाने वाला काम करते हुए नया नक्शा जारी किया है, जिसमें भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपना हिस्सा दिखाया है. ये नक्शा ऐसे समय में जारी हुआ है, जब चीन के राष्ट्रपति अगले महीने सितम्बर में होने वाली जी-20 की बैठक के लिए नई दिल्ली आने वाले हैं. कांग्रेस सांसद मनीष ने इस मैप को बेतुका बताया है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह भी दी है।
तिवारी ने कहा, चीन का दावा बेतुका है और इसकी निरर्थकता चीन-भारत सीमा विवाद के इतिहास से प्रमाणित होती है. आज असल मुद्दा ये है कि चीन ने थियेटर स्तर पर कई प्वाइंट पर एलएसी का उल्लंघन किया है. ऐसे में सरकार को गंभीरता से आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि दिल्ली में ऐसे व्यक्ति- शी जिनपिंग – की उपस्थिति भारत के स्वाभिमान के अनरूप होगी, जिसने एलएसी से लगे 2000 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है।