कर्नाटक में कांग्रेस को मिला ‘ऑपरेशन लोटस’ की धमकी,बीजेपी नेता ने कहा- 2024 तक राज्य में गिर जाएगी कांग्रेस सरकार

 कर्नाटक में कांग्रेस को मिला ‘ऑपरेशन लोटस’ की धमकी,बीजेपी नेता ने कहा- 2024 तक राज्य में गिर जाएगी कांग्रेस सरकार
Sharing Is Caring:

कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. नेता ने कहा है कि ‘कर्नाटक सरकार 2024 चुनाव के बाद नहीं टिकेगी.’ उनका कहना है कि काग्रेस की एक पार्टी के तौर पर भविष्य न राज्य में है और न ही उसका अस्तित्व पूरे देश में बचा है. बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे केएस ईश्वरप्पा ने टाइम्स नाउ न्यूज़ चैनल पर यह बयान दिया. उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए एक और ऑपरेशन लोटस की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि 2024 का लोकसभा चुनाव काग्रेस के लिए ताबूत का आखिरी कील साबित हो सकता है’.कर्नाटक बीजेपी नेता की टिप्पणियों पर कांग्रेस नेता की ओर से भी पलटवार किया गया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने कहा कि इस तरह का बयानबाजी बीजेपी पार्टी हमेशा करती है. कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ कोई षड्यंत्र कर रही है, जिसमें वे न्यायपालिका का उपयोग अपने छिपे हुए एजेंडे के लिए भी करना चाहते हैं।

IMG 20230904 WA0011

रमेश बाबू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीते 9 वर्षों में पार्टी ने 6000 करोड़ से अधिक खर्च किए. बीजेपी चार सालों में 450 विधायको का खरीद की है. हम बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे.’ईश्वरप्पा 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शिमगा सीट से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की थी. हालांकि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने पार्टी को 75 साल की उम्र के नियम का हवाला देते हुए संन्यास लिया था. इससे पहले ईश्वरप्पा बीजेपी के लिए कर्नाटक में एक स्तंभ की तरह काम करते आए है. केएस ईश्वरप्पा ने कर्नाटक के छठे उप मुख्यमंत्री पद संभालने के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रुप में भी काम किए हैं. उन्हें पिछली बीजेपी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायत राज राज्य मंत्री बनाया गया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post