हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार अभी भी है खतरे में,बागियों के संपर्क में हैं कांग्रेस के कई विधायक
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर से अभी संकट टला नहीं है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सरकार अभी भी खतरे में है. कांग्रेस के कई विधायक बागियों के संपर्क में हैं. गुरुवार (29 फरवरी) को पर्यवेक्षकों के साथ हुई बातचीत नाकाम रही. मुख्यमंत्री बदलने पर विक्रमादित्य सिंह का कैंप और बागियों का खेमा अड़ा हुआ है।मंत्री विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को रात 12 बजे पंचकूला पहुंचे. यहां विक्रमादित्य सिंह ने बागी विधायकों से मुलाकात की. जबकि दूसरी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि संकट को खत्म मान लेना जल्दबाजी होगी. दरअसल हिमाचल में कुछ दिनों से कांग्रेस में सियासी उठापटक चल रही है. यहां मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 28 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था और आरोप लगाया था कि कैबिनेट के मंत्रियों में समन्वय की कमी है और उन्हें मंत्री होने के बावजूद अपमानित होना पड़ा।