भूमिहीनों को हर साल 10 हजार रुपए देगी कांग्रेस सरकार,बोले सीएम बघेल

 भूमिहीनों को हर साल 10 हजार रुपए  देगी कांग्रेस सरकार,बोले सीएम बघेल
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र को जारी करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उनकी सरकार की वापसी होगी तो राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. सीएम ने कहा है कि इससे न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ मिलेगा जो इन वर्गों में पिछड़ी हुई हैं बल्कि सरकार उनके लिए विशेष नीति बनाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक लाभ भी देगी.उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना बहुत जरूरी है. सीएम ने कहा कि राज्य में पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके साथ-साथ 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी भी की जाएगी।

IMG 20231105 WA0027

इसके लिए बिक्री दर 3200 रुपए प्रति क्विंटल होगा.वहीं, राज्य के लोगों का 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री होगा. गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी भी दी जाएगी. इसके अलावा 17.5 लाख गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराया जाएगा. वहीं, शिक्षा के लिए बड़ा ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो सभी सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त में होगी.घोषणापत्र की बड़ी बातें-राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल कर दिए जाएंगे.दुर्घटनाओं में घायल होने वालों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा.तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.परिवहन व्यवसायियों के कर्ज माफ किए जाएंगे.युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.अंत्योष्टि के लिए सरकार लकड़ी का प्रबंध करेगी.राज्य में 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी.लघु वनोपजों की एमएसपी पर प्रति किलो 10 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे.भूमिहीनों को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे.सीएम ने कहा कहा कि उनकी सरकार डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अब गरीब वर्ग को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की बजाय 10 लाख रुपए तक दिए जाएंगे, साथ ही गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवार को 50 हजार की बजाय अब 5 लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post