कांग्रेस खो चुकी है अपना सत्ता का अधिकार,चित्तौड़गढ़ में आज गरजे योगी आदित्यनाथ

 कांग्रेस खो चुकी है अपना सत्ता का अधिकार,चित्तौड़गढ़ में आज गरजे योगी आदित्यनाथ
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ से उम्मीदवार सीपी जोशी के समर्थन में निम्बाहेड़ा में रोड़ शो किया. यूपी सीएम का रोड शो निम्बाहेड़ा नगर के रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ जो विभिन्न मार्गों से होते हुए शेखावत सर्कल पर पहुंचा. शेखवात सर्कल पर भैरों सिंह शेखावत की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया, जहां रोड़ शो के समापन पर जनसभा को संबोधित किया।सीएम योगी ने कहा कि साम्प्रदायिक और जातिवाद सोच के कारण देश पहले बहुत नुकसान सह चुका है. आज कहीं जोर से पटाखा फटता है तो पाकिस्तान कहता है कि इसमें हमारा हाथ नही हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी. भगवान राम के लिए कहा जाता था कि भगवान राम पैदा नहीं हुए. जो आस्था का सम्मान नहीं कर सकते व राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ नहीं कर सकते हैं, विरासत और विकास की यात्रा में सहभागी नहीं हो सकते. उन्हें सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post