बिहार में कांग्रेस दो और मंत्री बनाने पर बढ़ा रही दबाव,सीएम बोले-शिमला बैठक के बाद होगा कैबिनेट विस्तार
बिहार में जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है। कांग्रेस से दो नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। बीते 23 जून को पटना में हुई विपक्षी एकता बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बातचीत हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को जल्द ही कैबिनेट विस्तार का भरोसा दिया है। बताया जा रहा है कि लालू और नीतीश ने कांग्रेस से सवर्ण चेहरों का नाम आगे बढ़ाने के लिए कहा है। कांग्रेस से दो राजपूत और ब्राह्मण चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। महागठबंधन सरकार की मौजूदा कैबिनेट में ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधित्व ठीक- ठाक है। ऐसे में दो सवर्ण नेताओं को कैबिनेट में लाया जा सकता है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार सरकार ने बकरीद को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 29 जून को मनाए जाने वाले इस त्योहार को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने 28 जून को ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियो को वेतन और पेंशन देने का निर्णय लिया है. जिसके बाद अब 28 जून को उनका वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. बिहार के करीब चार लाख सरकारी कर्मचारी और साढे तीन लाख पेंशन भोगियों को यह फायदा मिलेगा.बिहार सरकार के वित्त विभाग ने एक आदेश जारी कर राज्यपाल के प्रधान सचिव, बिहार विधान सभा के सचिव, एजी, पटना हाईकोर्ट, सभी विभागों के एडीशनल मुख्य सचिव, सभी विभागों के प्रधान सचिव, कोषागार कार्यालय के साथ ही स्थानीय आयुक्त बिहार सरकार को इस बावत निर्देश जारी किया है.आदेश में लिखा है वह आसान भाषा में ये हैं- राज्य सरकार के वैसे कर्मी जो राजपत्रित और अराजप्रत्रित हैं. जिनके वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है को संबंधित माह के अंतिम कार्य दिवस पर वेतन का भुगतान अनुमान्य है. ऐसे सरकारी सेवकों को बकरीद त्योहार के मौके पर बिहार सरकार ने जून 2023 का वेतन भुगतान 28 जून से ही करने का निर्णय लिया है. यह फैसला बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 141 में निहित प्रावधानों से आच्छादित है.