हरियाणा चुनाव नतीजों के विरोध में है कांग्रेस!चुनाव आयोग में दर्ज कराएगी शिकायत

 हरियाणा चुनाव नतीजों के विरोध में है कांग्रेस!चुनाव आयोग में दर्ज कराएगी शिकायत
Sharing Is Caring:

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के अंदर खलबली मची हुई है। क्योंकि जहां जीत संभावित थी वहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। अब कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है। समय मिलते ही कांग्रेस के नेता चुनाव आयोग जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा के नतीजे को अप्रत्याशित बता चुके हैं।

1000406033

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,’ हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद।राहुल गांधी के इस पोस्ट के बाद पार्टी नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात का समय मांगा है। जैसे ही आयोग की ओर से मुलाकात का वक्त दिया जाएगा, पार्टी नेताओं की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर शिकायत दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 48 सीट पर जीत दर्ज की जबपकि कांग्रेस को 37 सीट पर संतोष करना पड़ा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post