कांग्रेस ने खुद हीं इंडिया गठबंधन का काम किया खराब?अखिलेश से लेकर नीतीश कुमार तक सब हैं नाराज

 कांग्रेस ने खुद हीं इंडिया गठबंधन का काम किया खराब?अखिलेश से लेकर नीतीश कुमार तक सब हैं नाराज
Sharing Is Caring:

बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ जिस जातिगत जनगणना को सियासी हथियार बनाने की कवायद में लगा हुआ है. अब उसे लेकर राहुल गांधी मध्य प्रदेश में बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर हैं, तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस पर वार कर रहे हैं. कांग्रेस द्वारा की जा रही जातिगत जनगणना की मांग के बीच अखिलेश ने सवाल उठाया है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों ने सत्ता में रहते हुए जातीय गणना क्यों नहीं कराई. इतना ही नहीं अखिलेश कांग्रेस और बीजेपी को एक ही सिक्के के दो पहलू और दोनों को ओबीसी विरोधी बताने में जुटे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अखिलेश के मन में INDIA गठबंधन को लेकर क्या चल रहा है?

IMG 20231114 WA0010

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर ओबीसी के मुद्दे पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जातिगत जनगणना एक ‘एक्स-रे’ की तरह होगी, जो विभिन्न समुदायों का पूरा विवरण देगी. इस तरह से राहुल ने शिवराज सरकार और बीजेपी को ओबीसी विरोधी कठघरे में खड़े करने कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी की जातिगत गणना पर ‘एक्स-रे’ वाली टिप्पणी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि पिछली कांग्रेस की सरकारों ने अपनी दोषपूर्ण नीतियों की वजह से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की?कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ पहले से ही बेहतर तालमेल नहीं दिख रहा है तो ममता बनर्जी के साथ तस्वीर साफ नहीं है. नीतीश कुमार भी जिस उम्मीद और अपेक्षा के साथ बीजेपी को छोड़कर महागठबंधन में आए थे, वो पूरी होती नहीं दिख रही है. कांग्रेस ने उन्हें न तो विपक्षी गठबंधन INDIA का संयोजक बनाया और न ही प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया. कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का इंतजार कर रही है, उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोलेगी. ऐसे में सपा से लेकर केजरीवाल तक भी वेट एंड वाच के मूड में है, लेकिन वार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post