कांग्रेस नेता अजय माकन ने सीएम केजरीवाल पर बीजेपी के साथ मिले होने का लगाया गंभीर आरोप
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि विपक्षी एकता एक ऐतिहासिक घटना थी और यह निर्णय लिया गया है कि अगली बैठक में आम उम्मीदवार पर एजेंडा और अन्य औपचारिकताओं पर भी काम किया जाएगा. हालांकि तेजस्वी सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाने से बचते रहे. दूसरी ओर, अमित शाह के फोटो सेशन वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि वे चिंतित हैं और उनके पास कहने को कुछ नहीं है इसलिए वे ऐसा कह रहे हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कल लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए विपक्षी दलों का पटना में पहली बार महाजुटान हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष की बैठक चल रही है। वही आपको बता दें कि इस महाजुटान के विपक्षी एकता बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष, झामुमो नेता हेमंत सोरेन, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, वाम लीडर दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा समेत अन्य नेता मौजूद हैं। हालांकि आपको बताते चलें कि ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी गठबंधन पर चर्चा होगी। नीतीश के ‘एक के खिलाफ एक’ फॉर्मूले पर भी मंथन होगा। सीट बंटवारे, गठबंधन का नाम और अन्य मुद्दों पर भी विपक्षी नेता बातचीत करेंगे। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि सभी नेता अपने-अपने एजेंडे भी मीटिंग में रखेंगे, जिस पर माथापच्ची होने के आसार हैं। बैठक बाद सभी नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने बैठक में सभी दलों के नेताओं से कहा कि वे अपनी महत्वाकांक्षा छोड़ेंगे तभी बीजेपी से लड़ सकेंगे। वही इधर बता दें किविपक्ष की चल रही बैठक में कांग्रेस ने केजरीवाल को समझाया है कि अध्यादेश का मामला जब राज्यसभा में आएगा, तब सभी दल मिलकर आम राय बना लेंगे. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल इससे संतुष्ट हैं.