कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप,कहा-देश का संविधान बदलना चाहती है BJP

 कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप,कहा-देश का संविधान बदलना चाहती है BJP
Sharing Is Caring:

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संविधान बदलना चाहती है और उसे सबक सिखाया जाना चाहिए. वह प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) की अगुवाई वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (Vanchit Bahujan Aghadi) की संविधान सम्मान रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को खुलेआम देश के संविधान को बदलने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने की जरूरत है. पार्टी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद अपना असली रंग दिखाया. हमारा संविधान सबसे पवित्र ग्रंथ है लेकिन बीजेपी (BJP) उसे बदलना चाहती है.’’पटोले ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की रणनीति ब्रिटिश राज की ‘बांटो एवं राज करो’ नीति के समान ही है।

IMG 20231126 WA0029

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. आंबेडकर की आर्थिक नीतियां बदल दीं. आंबेडकर की नीतियां कर के रूप में अमीरों से पैसे वसूलकर उसका गरीबों के वास्ते उपयोग करना था. मोदी सरकार बिल्कुल उल्टा कर रही है. यही कारण है कि मैंने बीजेपी सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गया.’’ पटोल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल को हराकर महाराष्ट्र की भंडारा -गोंदिया सीट जीती थी. उन्होंने हालांकि 2017 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था.एमपीसीसी प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि वह रविवार को कहा था कि मुंबई में वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) द्वारा आयोजित होने वाले ‘संविधान सम्मान महासभा’ में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के लिए प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा, “मैं बैठक के लिए राहुल गांधी का प्रतिनिधि बनूंगा क्योंकि वह तेलंगाना चुनाव में व्यस्त हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post