कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने अपने हीं पार्टी नेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा,कहा-कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत है
कांग्रेस पार्टी के नेता प्रमोद प्रमोद कृष्णम ने आज अपनी ही पार्टी पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से नहीं राम से भी नफरत है.. हिंदुत्व से नहीं हिंदू शब्द से नफरत है। हिंदू धर्मगुरुओं का अपमान करना चाहते हैं।प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो राम से नफरत करता हो वो हिंदू नहीं हो सकता। राम मंदिर को रोकने के जो प्रयास हुए हैं उसे सारी दुनिया जानती है। करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। राम से नफरत कौन करता है और राम के प्रति श्रद्धा किसकी है? मुझे नहीं लगता कि इस रहस्य पर कोई परदा है।
उन्होंने कहा कि पार्टी का हिस्सा होने का मतलब ये नहीं है कि सच को सच और झूठ को झूठ न कहा जाए। इंडिया अलायंस जो बना उसका मुख्य कारण था नरेंद्र मोदी को हटाना। बीजेपी को हटाना। लेकिन अफसोस की बात है कि नरेंद्र मोदी से विपक्ष इतनी नफरत करता है कि मोदी से नफरत करते-करते वो यह भूल गया है कि वह भारत से नफरत करने लगा है। मोदी नई संसद का निर्माण करें तो उसका विरोध, धर्म दंड स्थापित करें तो उसका विरोध। किसी ट्रेन का नाम वंदे भारत रख दें तो उसका विरोध। मोदी की आलोचना करो, आलोचना होनी चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री से नफरत नहीं करनी चाहिए। मोदी से नफरत करता विपक्ष इतना कंफ्यूज हो गया है कि वह भारत की सभ्यता और संस्कृति, सबसे नफरत करने लगा है।