PM मोदी से पहले 10 दिन के दौरे पर अमेरिका जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

 PM मोदी से पहले 10 दिन के दौरे पर अमेरिका जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. राहुल गांधी 10 दिन के दौरे पर 31 मई को अमेरिका पहुंचेंगे. अपने दौरे के दौरान वह 4 जून को न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर में करीब 5 हजार भारतीय प्रवासियों की रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही वह वॉशिंगटन और कैलिफोर्निया भी जाएंगे. जून में ही पीएम मोदी का भी अमेरिका जाने का कार्यक्रम है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में चयनित किए गए 71,000 कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया हैं।f541b7ac 8ee7 489b aff6 008b11d78f95 PM Modi वही बता दे कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए हैं. यह लेटर देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत दी गई है. दरअसल बता दे की पीएम नरेन्द इ मोदी ईस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. 12 04 2023 rahul gandhi 23383492पीएम ने अप्वॉइंटमेंट लेटर देने के बाद युवाओं को संबोधि​त किया हैं और पीएम मोदी ने कहा कि ये युवाओं के कड़ी मेहनत और सफलता का प्र​तीक है कि 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और नौकरी देने में केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post