लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज जारी कर सकती है अपनी पहली लिस्ट,नए चेहरों पर दांव लगा सकती है पार्टी

 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज जारी कर सकती है अपनी पहली लिस्ट,नए चेहरों पर दांव लगा सकती है पार्टी
Sharing Is Caring:

सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में कांग्रेस भी इलेक्शन की तैयारियों में लग गई है. इसके लिए पार्टी आज यानी गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम तय किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ज्यादातर मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दे सकती है. इसके अलावा पार्टी बड़े चेहरों को मैदान में उतारने की रणनीति भी अपना सकती है. उम्मीदवार तय करने के लिए गुरुवार (7 मार्च) को कांग्रेस की पहली बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय करेगी. सूत्रों के अनुसार बैठक में केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों की सीटों को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा पार्टी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर भी चर्चा कर सकती है. उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने के बाद कांग्रेस जल्द पहली सूची जारी कर सकती है. सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं से चुनाव लड़ने की अपेक्षा कर रहा है, जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनंदगांव से चुनावी मैदान मे उतरेंगे. वहीं, यूपी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को वाराणसी से और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट मिल सकता है. दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से लड़ सकते हैं. अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे बड़े नामों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. सबसे बड़ा सस्पेंस राहुल गांधी की सीट और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर है. अब तक साफ नहीं है कि अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का कोई शख्स चुनाव लड़ेगा या नहीं.उम्मीदवारों के चयन में जातीय समीकरण और जिताऊ फैक्टर का ध्यान रखा जाएगा. गठबंधन वाले राज्यों में सहयोगी दलों से भी विचार विमर्श किया जा रहा है. उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे ने बीते दिनों अलग-अलग क्षेत्रों के लिए पांच स्क्रीनिंग कमिटी गठित की थीं. प्रदेश चुनाव समिति की ओर भेजे गए नामों पर विचार करने के लिए स्क्रीनिंग कमिटी हर सीट पर एक या दो नामों को तय कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है, जहां अंतिम मुहर लगती है. स्क्रीनिंग कमिटी की बैठकें अभी जारी हैं. जिन सीटों की स्क्रीनिंग का काम पूरा हो गया है उन पर गुरुवार को सीईसी की बैठक में चर्चा के बाद नाम तय किए जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, टी एस सिंह देव समेत कुल 16 नेता शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post