बीजेपी पर बरसे कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी,बोले-राम पूरे देश के प्रतीक,उन्हें सियासत के अंगने में ले जाना गलत

 बीजेपी पर बरसे कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी,बोले-राम पूरे देश के प्रतीक,उन्हें सियासत के अंगने में ले जाना गलत
Sharing Is Caring:

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर को लेकर हो रही सियासत के मुद्दे पर बीजेपी के नतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मुर्शिदाबाद पहुंचे अधीर रंजन चौधरी ने एएनआई से बातचीत के दौरान शनिवार (30 दिसंबर) को कहा, राम सारे देशवासियों के लिये एक हैं. धीरे-धीरे राम मंदिर सियासत का मुद्दा बनता जा रहा है. इस पर राजनीति हो रही है, जो ठीक नहीं है. अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, मेरा मानना है कि राम जी को घर्म के अंगने से निकाल कर सियासत के अंगने में ले जाया जा रहा है, जबकि राम को राजनीति में नहीं लाना चाहिए. राम सभी देशवासियों के प्रतीक हैं।

IMG 20231221 WA0015 2

बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन वहां जाने को लेकर विपक्षी दल बंटे नजर आ रहे हैं.अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी को लेकर भी अपनी बात कही. सीट बंटवारे और इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा, “यहां की मुख्यमंत्री खुद सवाल उठाएं तो क्या किया जा सकता है. क्या होना है, इसका फैसला हमारा आलाकमान करता है. हम यहां चुनाव में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं, चाहे विपक्ष में कोई भी हो. हम एनडीए से लड़ने को तैयार हैं.”अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी घेरा. उन्होंने कहा, यह सरकार डंके की चोट पर कहा करती थी कि हम पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर (POK) को पाकिस्तान से छीन कर लाएंगे. हम चाहते हैं की सरकार इस पर ध्यान दे. वह पीओके को पाकिस्तान से छीनकर लाए और हमें पीओके का सेव खिलाए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post