भारत-अमेरिका मामले पर बोले कांग्रेस सांसद-विदेश मंत्री का बयान गुमराह करने वाला है
![भारत-अमेरिका मामले पर बोले कांग्रेस सांसद-विदेश मंत्री का बयान गुमराह करने वाला है](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0043.jpg)
विपक्षी सांसदों ने आज भी संसद परिसर में प्रदर्शन किया. उन्होंने श्रीलंकाई सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय मछुआरों को वापस लाने की मांग की।अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के राज्यसभा में दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने कहा, “विदेश मंत्री जयशंकर ने कल संसद में जो बयान दिया, वह सदन को गुमराह करने वाला था. यह निर्वासन देश का बहुत बड़ा अपमान है. उनका बयान संतोषजनक नहीं था.”राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने कहा, “देश गांधी परिवार के योगदान को जानता है. लोग यह भी चाहते हैं कि गांधी परिवार देश और पार्टी का नेतृत्व करे. मनमोहन सिंह ने एक मजबूत भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव रखी. यहां तक कि बीजेपी भी इसे स्वीकार करती है. पीएम मोदी खुद कांग्रेस की अर्थव्यवस्था नीति का पालन करते हैं.”
![भारत-अमेरिका मामले पर बोले कांग्रेस सांसद-विदेश मंत्री का बयान गुमराह करने वाला है 1 1000474086 1](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2025/02/1000474086-1-1024x562.jpg)
वहीं भारत सरकार ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में यारलुंग सांगपो (ब्रह्मपुत्र के ऊपरी क्षेत्र) नदी के निचले हिस्से पर एक विशाल बांध परियोजना की चीन की घोषणा पर संज्ञान लिया है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया कि सीमा पार नदियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चीन के साथ ‘संस्थागत विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र’ के तहत चर्चा की जाती है, जिसे 2006 में स्थापित किया गया था, साथ ही राजनयिक माध्यम से भी चर्चा की जाती है।