कांग्रेस ने कभी राष्ट्रपति को सम्मान नहीं दियाः भाजपा का राहुल गांधी पर तीखा हमला

 कांग्रेस ने कभी राष्ट्रपति को सम्मान नहीं दियाः भाजपा का राहुल गांधी पर तीखा हमला
Sharing Is Caring:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने उत्तर 24 परगना में कहा कि कांग्रेस ने कभी राष्ट्रपति को सम्मान नहीं दिया. इंदिरा गांधी ने अनेक्सी बिल्डिंग का खुद उद्घाटन किया था, राजीव गांधी ने लाइब्ररी बिल्डिंग का शिलान्यास किया था. कांग्रेस नेताओं ने अपने किस कार्यक्रम में राष्ट्रपति को बुलाया. इन लोगों ने राष्ट्रपति के बजट भाषण का बहिष्कार किया था तो आज ये क्यों राष्ट्रपति की बात कर रहे हैं?वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर वही दूसरी ओर बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. rahul gandhiसंसद के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को पीएम मोदी से भेंट की है. साथ ही उनसे इस भवन का लोकार्पण करने का आग्रह किया है।तथा राज्यसभा, दोनों सदनों ने 5 अगस्त 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था. इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था. वही आपको बताते चले कि संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है. चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है.अब संसद का नवनिर्मित भवन भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने का कार्य करेगा.Congress 1 साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से करने में भी सहायता मिलेगी. वही इधर बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘इंदिरा गांधी ने जब संसद भवन के एनेक्स बिल्डिंग का उद्घाटन किया था और राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया था तब सवाल क्यों नहीं उठे? इंदिरा गांधी ने महाराष्ट्र विधानभवन का उद्घाटन किया और राज्यपाल को आमंत्रित नहीं किया तब सवाल क्यों नहीं किया गया? राजीव गांधी ने संसद की लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और राष्ट्रपति को नहीं बुलाया तब किसी ने कुछ क्यों नहीं कहा? मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने मणिपुर विधानभवन का उद्घाटन किया और राज्यपाल को नहीं बुलाया, तब सवाल क्यों नहीं किया गया?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post