कांग्रेस मोदी जी को अकेले हराने में सक्षम नहीं: स्मृति ईरानी का विपक्षी दलों की बैठक पर तंज

 कांग्रेस मोदी जी को अकेले हराने में सक्षम नहीं: स्मृति ईरानी का विपक्षी दलों की बैठक पर तंज
Sharing Is Caring:

विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस की छत्रछाया में ऐसे लोग एकत्र होंगे जिन्होंने आपातकाल को देखा. कांग्रेस मोदी जी को अकेले हराने में सक्षम नहीं है. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज विपक्षी एकता के लिए पटना में आज होने वाली महाबैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए के मुकाबले देश को विपक्ष का विकल्प देने की दिशा में बेशक चर्चा का मुख्य एजेंडा रहेगा। मगर यह भी हकीकत है कि विपक्ष की व्यापक गोलबंदी को परवान चढ़ाने में विपक्षी खेमे के दलों का कई मुद्दों पर आपसी अंतर्विरोध सबसे बड़ी बाधा है। Screenshot 2023 06 23 10 02 20 31 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12इसलिए पहली बैठक में विपक्षी पार्टियों के शीर्षस्थ नेताओं के बीच न केवल इस अंतर्विरोध को थामने पर चर्चा होगी, बल्कि इससे जुड़े बिंदुओं को लेकर एक न्यूनतम राजनीतिक सहमति बनाने की पहल की जाएगी।विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर अंतर्विरोध का सबसे ताजा उदाहरण दिल्ली की सरकारी सेवाओं को अपने अधीन लेने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया अध्यादेश है। Screenshot 2023 06 23 07 18 49 74 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को छोड़कर तमाम क्षेत्रीय पार्टियों के प्रमुखों से मिलकर अध्यादेश का विरोध करने की हामी भरवा चुके हैं। दिल्ली और पंजाब में आप के साथ सीधी प्रतिद्वंदिता के चलते यहां की प्रदेश कांग्रेस इकाईयां केजरीवाल के साथ किसी तरह की राजनीतिक साझेदारी के खिलाफ हैं। इस वजह से कांग्रेस ने अध्यादेश का विरोध करने का खुला ऐलान नहीं किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post