राहुल की सदस्यता खत्म करने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया,कहा-लड़ाई जारी रहेगी

 राहुल की सदस्यता खत्म करने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया,कहा-लड़ाई जारी रहेगी
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने पर कांग्रेस ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी देश के लिए सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं.राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के फैसले से थोड़े समय पहले ही प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं, सरकार उन पर केस लाद रही है.कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सत्तारूढ़ दल का असली चेहरा बेनकाब हो गया है.rahul gandhi delhi policeयवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है. उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. वह केरल के वायनाड से सांसद हैं. वह आज संसद में गए थे. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी की संसययगद सदस्यता जाने पर देश के लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत करार दिया है. एक दिन पहले गुजरात में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी के बयान को लेकर 2 साल की सजा सुनाई थी, Rahul Gandhi 11साथ ही ऊपरी अदालत में चुनौती के लिए 30 दिनों की मोहलत भी दी थी.वही बता दें कि यह मामला 2019 का है, जब लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी कैसे हो सकता है.’ राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला गुजरात में बीजेपी नेता पुरनेश मोदी लेकर गए थे.शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर ही इसकी तेजी से मैं स्तब्ध हूं. यह दस्तानों से ओझल राजनीति है और यह हमारे लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है.वही आपकों बतातें चले कि इधर विपक्षी दल के कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. 654उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सत्तारूढ़ दल का असली चेहरा बेनकाब हो गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post