नए संसद भवन से कांग्रेस बेचैन,PM के हाथों उद्घाटन पर बीजेपी नेता का विपक्ष को जवाब

 नए संसद भवन से कांग्रेस बेचैन,PM के हाथों उद्घाटन पर बीजेपी नेता का विपक्ष को जवाब
Sharing Is Caring:

नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को उद्घाटन करेंगे. वही बता दें कि पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री को भवन के उद्घाटन के लिए न्योता दिया था. विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, ना कि प्रधानमंत्री को. अब इन विवादों पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भवन का उद्घाटन कौन कर रहा है.. कांग्रेस को इससे मतलब नहीं है, बल्की उन्हें झटका लगा है. bjp 1कांग्रेस को लगता है कि सिर्फ डायनेस्टी पॉलिटिक्स ही डिलीवर कर सकता है.वही आपके बताते चले की मुख्तार अब्बास नकवी पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने यह सिद्ध कर दिया है कि डेमोक्रेसी डिलीवर कर सकता है, इसलिए उन्हें को बेचैनी है. नकवी ने कहा कि जब से नए संसद का निर्माण शुरू हुआ, तभी से ये लोग सवाल उठा रहे हैं. congress protestsअरे भाई नया संसद बन रहा है, उसका उद्घाटन भी हो रहा है.. आपकी भी दो-चार-दस सीटें आ जाएंगी. ऐसे तो आप नकारात्मक पॉलिटिक्स करते हैं, कम से कम वहां बैठकर पॉजिटिव चर्चा करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post