कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटक,विनोद शर्मा ने छोड़ी पार्टी,आरजेडी के सामने घुटने टेकने का लगाया आरोप

 कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटक,विनोद शर्मा ने छोड़ी पार्टी,आरजेडी के सामने घुटने टेकने का लगाया आरोप
Sharing Is Caring:

बिहार में एक के बाद एक कांग्रेस नेता इस्तीफा दे रहे हैं. अब कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शनिवार (11 मई) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपना इस्तीफा उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दिया है. इस्तीफे में विनोद शर्मा ने कांग्रेस पर आरजेडी के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है, विनोद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि रष्ट्रहित और राज्य हित में दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से इस्तीफा देता हूं. चूंकि बिहार में कांग्रेस पार्टी ने जंगलराज पार्ट-2 की शुरूआत के लिए आरजेडी के सामने घुटने टेक दिए हैं.भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होगें का नारा लगाने वाले सरगना को दिल्ली की लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाना ही मंशा स्पष्ट है. उन्होंने आगे लिखा, “आदरणीय सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी के साथ-साथ पूरे देश में खोटे सिक्के और धन कुबेरों को आगे बढ़ाना चाहती है. जिससे पार्टी पूरी तरह से समाप्त हो रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post