मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ,बीजेपी ने बनाई बढ़त
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी काफी आगे निकल गई है और कांग्रेस पिछड़ गई है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी 230 में से 148 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस को केवल 80 सीटों पर बढ़त मिली है। अन्य को 2 सीटें मिली हैं।शिवराज सिंह बुधनी से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर जाती दिख रही है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है।
हालांकि ये अभी शुरुआती रुझान ही हैं। अभी कई राउंड की काउंटिंग बाकी है। ऐसे में खेल कभी भी बदल सकता है।रुझानों में मध्य प्रदेश के मौजूदा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपनी सीट दतिया से एक हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस के राजेंद्र भारती आगे चल रहे हैं।
Comments