13 और 14 अगस्त को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

 13 और 14 अगस्त को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
Sharing Is Caring:

बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर अब कांग्रेस आंदोलन करेगी. आंदोलन की शुरुआत 12 अगस्त से होगी. प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि 12 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संवाददाता सम्मेलन करेंगे. 13 और 14 अगस्त को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे. अखिलेश सिंह ने कांग्रेस के शासनकाल में बिहार के साथ ना इंसाफी की बात स्वीकार की।उन्होंने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि हमारे कांग्रेस के कार्यकाल में बिहार के साथ नाइंसाफ़ी हुई है, लेकिन क्या हम लोग मांग नहीं करेंगे? अभी वर्तमान समय में बिहार विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है. इसलिए हम लोग को आंदोलन कर रहे हैं।

IMG 20240810 WA0039

नीतीश जी पहले भी मांग करते रहे हैं कई बजट भाषण में भी उन्होंने कई बार मांग किया है, हर मसले पर उन्होंने वह मांग करते रहे हैं, लेकिन अब पता नहीं क्यों चुप हो गए हैं।अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा पूर्व में भी बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करते आई है. जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी और बिहार का बंटवारा हुआ था उस समय घोषणा की गई थी कि बिहार को एक 180000 करोड रुपये दिए जाएंगे, लेकिन वह सिर्फ घोषणा ही रह गई. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को सवा लाख करोड़ देने की बात बिहार को कही लेकिन वह जो भी दिए थे वह पहले की योजना शुरू की थी और उससे आगे वह नहीं दिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post