जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएगी कांग्रेस,आज पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी

 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएगी कांग्रेस,आज पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी
Sharing Is Caring:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पार्टी के कई सीनियर नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। बता दें कि काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर हाथों में पार्टी के झंडे लेकर उनके स्वागत में खड़े दिखे।कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों नेता 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरण के विधानसभा चुनावों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठकों के लिए दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को दोनों नेताओं की कोई आधिकारिक बैठक निर्धारित नहीं है।

1000376512

दोनों बृहस्पतिवार को कश्मीर घाटी के 10 जिलों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक बैठकें करेंगे।दरअसल में बैठकें आज सुबह 10 बजे शुरू होंगी। इसके बाद राहुल और खरगे यहां मीडिया से बातचीत कर सकते हैं। गौरतलब है कि संभावित चुनाव पूर्व गठबंधन पर चर्चा के लिए दोनों के नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेतृत्व से मिलने की संभावना भी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों नेता दस साल के अंतराल के बाद यूटी में होने वाले चुनावों के लिए जमीनी स्तर की तैयारियों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post