कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान,सचिन पायलट,शशि थरूर और आनंद शर्मा को मिली एंट्री

 कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान,सचिन पायलट,शशि थरूर और आनंद शर्मा को मिली एंट्री
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस वर्किग कमेटी में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 39 नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. बड़ी बात यह है कि कमेटी में पहली बार सचिन पायलट, शशि थरूर, आनंद शर्मा, अशोक चव्हाण और चरणजीत सिंह चन्नी को भी शामिल किया गया है. sonia gandhi rahul gandhi and mallikarjun kharge 14 07 2023 1280 720 1वही आपको बताते चलें कि प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी सीडब्ल्यूसी में शामिल हैं. कांग्रेस कार्यसमिति में 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 9 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को भोपाल में गरीब कल्याण महाअभियान का शुभारंभ कर दिया. priyanka gandhi randeep surjewalaसाथ ही उन्होंने राज्य में बीजेपी सरकार के 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. इस अवसर पर अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एमपी में अपने शासनकाल का हिसाब दे. हम 20 सालों को एमपी की विकसित राज्यों की श्रेणी में लेकर आए. बीजेपी ने आज ही ग्वालियर में “बृहद प्रदेश कार्यसमिति” की बैठक बुलाई है, जिसमें शाह भी शामिल होने वाले हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post