सेंट्रल फोर्स की तैनाती,HC में आयोग के खिलाफ अवमानना का मामला,SC में कल होगी सुनवाई

 सेंट्रल फोर्स की तैनाती,HC में आयोग के खिलाफ अवमानना का मामला,SC में कल होगी सुनवाई
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट के सेंट्रल फोर्स की तैनाती के खिलाफ दायर याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वही बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ़ याचिका दायर किया है।पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ में इस मामले को उल्लेख किया है. खंडपीठ ने याचिका ग्रहण कर ली है और मंगलवार को सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मामले की सुनवाई होगी.राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अपील की थी, mamta3 1579149955हालांकि इस मामले में पहले ही भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा कैविएट दायर किया गया था. दरअसल आपको बताते चले कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने 48 घंटे के भीतर केंद्रीय बलों को तैनात करने का निर्देश दिया था. SupremeCourtofIndiaशुभेंदु अधिकारी की शिकायत है कि कोर्ट के आदेश को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कोर्ट से कहा कि उस आदेश का पालन नहीं हुआ है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post