उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश,रोकी गई केदारनाथ यात्रा
उत्तर भारत में पिछले तीन दिनों से ‘आफत’ की बारिश कहर ढा रही है. हर तरफ तबाही ही तबाही है. हिमाचल में बारिश और बाढ़ के चलते 31 लोगों की जान चली गई तो वहीं पंजाब हरियाणा में 15 लोगों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडला रहा है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. यमुना के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. उत्तर भारत के कई राज्यों बारिश-बाढ़ के कारण सैंकड़ों मकान ध्वस्त हो गए, बाढ़ में कई गाड़ियां बह गईं. दिल्ली, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. वही दुसरी तरफ आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है.