उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश,रोकी गई केदारनाथ यात्रा

 उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश,रोकी गई केदारनाथ यात्रा
Sharing Is Caring:

उत्तर भारत में पिछले तीन दिनों से ‘आफत’ की बारिश कहर ढा रही है. हर तरफ तबाही ही तबाही है. हिमाचल में बारिश और बाढ़ के चलते 31 लोगों की जान चली गई तो वहीं पंजाब हरियाणा में 15 लोगों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडला रहा है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. यमुना के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. d7e46c1d2383f0f63630cf2ca8684ec71689129703825275 originalउत्तर भारत के कई राज्यों बारिश-बाढ़ के कारण सैंकड़ों मकान ध्वस्त हो गए, बाढ़ में कई गाड़ियां बह गईं. दिल्ली, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. kedarnath 1499104008वही दुसरी तरफ आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post