मुफ्त गुरबाणी पर विवाद,CM मान के फैसले के खिलाफ बीजेपी-कांग्रेस,कहा- सिख समुदाय नहीं करेगा बर्दाश्त
पंजाब में सीएम भगवंत मान कैबिनेट के एक निर्णय को लेकर विवाद शुरु हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार यह निर्णय लेने जा रही है कि अमृतसर में हरमंदिर साहिब से गुरबाणी का प्रसारण मुफ्त किया जाए. मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर यह घोषणा की. उन्होंने लिखा कि गुरबाणी पर सबका अधिकार है और भगवान के आशीर्वाद से, हम एक ऐतिहासिक निर्णय लेने जा रहे हैं.सीएम मान ने बताया कि सभी भक्तों की मांग के अनुसार, हम सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 में एक नया खंड जोड़ रहे हैं कि हरमिंदर साहिब से गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होगा. किसी टेंडर की जरूरत नहीं है. इसके लिए 20 जून को राज्य विधानसभा में वोट लिया जाएगा. वही इधर बताते चलें कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट के सेंट्रल फोर्स की तैनाती के खिलाफ दायर याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ में इस मामले को उल्लेख किया. खंडपीठ ने याचिका ग्रहण कर ली है और मंगलवार को सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मामले की सुनवाई होगी.